हिमाचल में कार्यरत इन कर्मियों के वेतन में आई समानता: 2000 से 17000 तक का होगा लाभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कार्यरत इन कर्मियों के वेतन में आई समानता: 2000 से 17000 तक का होगा लाभ


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि हेल्थ मिशन के अंतर्गत सेवाएं प्रदान कर रहे कर्मियों को अब हिमाचल सरकार के अनुबंध आधार पर तैनात कर्मचारियों के बराबर बेसिक वेतनमान दिया जाएगा। 

इससे कर्मियों को 2000 से लेकर 17000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इस संबंध में बीते बुधवार को हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

ये लिए गए हैं फैंसले

  • यदि किसी कर्मचारी व अधिकारी की नौकरी के दौरान जान चली जाती है तो ऐसे में उनके आश्रितों के लिए नौकरी का प्रावधान किया गया है।  
  • हर महीने कर्मियों को 400 रुपए मेडिकल अलाउंस भी मिलेगा। 
  • इसके अलावा कर्मियों को 12 कैजुएल लीव, 10 मेडिकल, पांच स्पेशल लीव तथा दो आरएच भी मिलेगी।
  • दिसबंर 2021 तक कर्माचरियों के सेवाकाल अवधि के अनुसार उनके बेसिक वेतन पर 3 फीसदी इंक्रीमेंट प्रदान किया जाएगा। 
  • जबकि, 1 जनवरी 2022 से कर्मियों के बेसिक वेतन पर 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। 
  • यदि कर्मी फील्ड पर जाते हैं तो ऐसे में उन्हें टीए-डीए भी दिया जाएगा।

लंबे समय से कर रहे थे कर्मी मांग

बता दें कि बीते कुछ समय से राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत तैनात कर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में सरकार की ओर से इन कर्मियों की मागों को सुनने तथा उन पर निर्णय लेने संबंधित एक कमेटी का गठन किया गया था। इस में सरकारी अधिकारियों सहित यूनियन के कई पदाधिकारी शामिल थे। वहीं, अब सरकार की ओर से कर्मचारियों के हक में फैसला लिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ