हिमाचल: ड्यूटी गई थी मां, पीछे बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक; पिता ने कहा...

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ड्यूटी गई थी मां, पीछे बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक; पिता ने कहा...

सोलनः
हिमाचल प्रदेश में एक 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले के तहत आती तहसली कसौली के परवाणू का है। 

ड्यूटी पर गए थे माता-पिता:

इस संबंध में पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायकर्ता का कहना है कि उसकी बेटी 17 साल की है और वह परवाणू में पढ़ती है। बीते 20 मार्च को वह और उसकी पत्नी ड्यूटी पर गए हुए थे। 

वहीं, देर शाम जब वह वापस अपने घर लौटे तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी। इस दौरान उन्होंने आसपास के इलाके सहित अपने रिश्तेदारों के यहां भी उसे तलाशा परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।  

पिता ने युवक पर लगाया आरोप:

पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को पड़ोस में किराए के मकान में रह रहा सत्या नाम का लड़का बहला फुलसा कर शादी करने के लिए भगा ले गया है। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी के लापता होने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा एक दुखियारी पिता ने मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी बेटी को ढूंढने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ