हिमाचल के बेटी बनी 'मिस इंडिया' नार्थ जोन: 70 किलो से घटाया वजन, 6 फीट हाईट की ट्रॉफी भी जीती

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के बेटी बनी 'मिस इंडिया' नार्थ जोन: 70 किलो से घटाया वजन, 6 फीट हाईट की ट्रॉफी भी जीती


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश की बेटी तान्या ने गोलडन आर्टस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस इंडिया नार्थ जोन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें 6 फीट हाइट की ट्रॉफी सहित 1 लाख रुपए नकद इनाम मिला है। 

20 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता गोलडन आर्टस प्रोडक्शन द्वारा चंडीगढ़ मोहाली में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मनाली की रहने वाली तान्या ने प्रथम स्थान हासिल कर यह ताज अपने नाम किया है।  

70 किलो से वजन घटाया 

इस संबंध में जानकारी देते हुए तान्या कहती हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। साल 2019 के शुरूआती दौर में उनका वजन 70 किलो था। जिसे उन्होंने एक्सरसाइज तथा योगा करने के बाद 12 किलो तक कम किया। साथ ही व्यक्तित्व को निखारने सहित अपनी पढ़ाई पर भी फोक्स रखा।  

मां को दिया श्रेय 

तान्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। उन्होंने बताया कि मां ने हमेशा ही उनका हौसला बढ़ाया है। तान्या कहती हैं कि गोलडन आर्टस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को जीतने वालों को फिल्मों के अलावा मॉडलिंग के क्षेत्र में भी मुकाम हासिल करने का मौका मिलता रहा है। 

उन्हें कई फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आने के अलावा गानों के शूट में भाग लेने के ऑफर आ रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड के कई नामचीन प्रोडक्शन हाउस ने भी उनसे संपर्क किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ