शिमलाः यूक्रेन व रुस के बीच चल रहे युद्ध का असर अब भारत की आम जनता पर भी पढ़ना शुरु हो गया है। बाजार में तेल, डालडा व दूध के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में अब लोगों को इन वस्तुओं की खरीददारी पर अधिक रुपयों का भुगतान करना पढ़ेगा। जिसका सीधा सा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
यूक्रेन से आता है सूरजमुखी तेल
मिली जानकारी के मुताबिक बाजार में खाद्य रिफाइंड तेल 20 रुपए तथा वनस्पति घी 30 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है। इसी के साथ अब उपभोक्ताओं को रिफाइंड तेल पर 20 रुपए अधिक के साथ 150 रुपए तथा घी पर 30 रुपए अधिक के साथ कुल 170 रुपए का भुगतान करना होगा।
बता दें कि रिफाइंड व घी में इस्तेमाल होने वाला पाम आयल यहां पर इंडोनेशिया व मलेशिया से आयातित होता है, जबकि सूरजमुखी का तेल यूक्रेन से आता है।
दो रुपए महंगा हुआ दूध
बता दें कि आज से वेरका कंपनी का पैकेट बंद दूध दो रुपए महंगा हो रहा है। इसी के साथ अब उपभोक्ताओं को अधा लीटर दूध पर 27 के बजाय 29 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि, टोंड मिल्क 25 के बजाय 27 रुपये, डीटीएम 23 के बजाय 24 रुपये और फुल क्रीम दूध 30 के बजाय 32 रुपये में आधा लीटर मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks