हिमाचल में आखिर कैसे रिसने लगा घरों में पानी, घबराए लोग- डीसी ने लिया जायजा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आखिर कैसे रिसने लगा घरों में पानी, घबराए लोग- डीसी ने लिया जायजा


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां तापमान बढ़ोतरी के बाद भी घरों में पानी का रिसाव हो रहा है। ताजा मामले जिले के तहत आते रौड़ा सेक्टर, कॉलोनी, लखनपुर, मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं से रिपोर्ट हुए हैं। 

दैवीय प्रकोप मान रहे कुछ लोग 

इस संबंध में कुछ लोग तो दैवीय प्रकोप और किसी बड़ी त्रासदी के भय की आशंका जता रहे हैं। इस संबंध में लोगों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पानी के रिसाव की वीडियो भी शेयर की जा रही है। लोगों की शिकायत के बाद उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने मौके का जायजा भी लिया। 

उन्होंने इस संबंध में शिमला निदेशालय को भी सूचित कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि हाइड्रो जियोलॉजिस्ट को इस बारे में सूचित किया गया जाएगा तथा इसके पीछे का कारण पता लगाया जाएगा।

जानें क्या बोले भू विज्ञानी

जबकि इस संबंध में भू विज्ञानी भुवनेश शर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये एक संक्षेपण क्रिया है, यानी कि वाष्प को द्रव्य में बदलने की प्रक्रिया। ऐसा होने का एकमात्र कारण है तापमान में वृद्धि का होना। 

वे कहते हैं कि ऊना में बुधवार को अचानक से तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया जो कि पिछले दिनों में मात्र 24 या 25 डिग्री के आसपास था। उस कारण से घरों की छतें और दीवारें गर्म हो गईं, लेकिन फर्श का तापमान कम रहा। 

तापमान में भिन्नता है कारण

फर्श का तापमान कम रहने के भी कई कारण हैं लोगों ने घरों से वेंटिलेशन कम की है हवा घरों में पूर्ण रूप से जाती नहीं है जिस वजह से घरों के तापमान में भिन्नता रहती है। टाइल्स और मार्बल के कारण भी फर्श ठंडे रहते हैं। वे कहते हैं कि पानी कितना निकलेगा ये निर्भर करता है कि आपके घर की छत कितना ज्यादा गर्म रहती है तथा फर्श उसके मुकाबले कितना ज्यादा ठंडा रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ