शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं तथा 12वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षाएं ली जा रही है। अब इस बीच इन्हीं परीक्षाओं से जुटी हुई दो बड़ी अपडेटस सामने आई हैं। जहां एक तरफ परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने के चलते एक शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मार दिया गया वहीं दूसरी ओर सूबे के कांगड़ा जिले में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान 5 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं।
देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़
पहला मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित जवाली उपमंडल के तहत आते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला पलौहड़ा का है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल परविंदर नाम का 12वीं कक्षा का परिक्षार्थी पेपर देने के लिए 8:39 बजे स्कूल पहुंचा। इस पर परीक्षा अधीक्षक ने उसे समय पर ना आने को लेकर पहले तो डांट लगाई इसके उपरांत उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर शर्मसार हुए विद्यार्थी ने पेपर ही नहीं दिया।
परीक्षार्थी का आरोप है कि उसके बाद भी छात्र पेपर देने के लिए परीक्षा हाल में गए हैं। वहीं, देखते ही देखते यह मामला आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गया। परीक्षार्थी के अभिभावकों ने परीक्षा अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके बेटे को थप्पड़ मारा है। उधर, इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे ध्यान में यह मामला आया है तथा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
नकल करते पकड़ाए 5 छात्र
दूसरे मामले में जिले के 5 विद्यार्थियों को पेपर के दौरान नकल करते हुए पाया गया है। इसमें तीन छात्र 10वीं कक्षा के हैं जिन्होंने हिन्दी विषय में नकल की है। जबकि अन्य दो छात्र 12वीं कक्षा के हैं। जो अंग्रेजी विषय में नकल करते हुए पकड़े गए हैं।
इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बीते सोमवार को 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। उन्होने बताया कि उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा बोर्ड में कंट्रोल रुम के माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks