शिमलाः हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने काम में लापरवाही बरतने के लिए क्षेत्रिय प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया है। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते विभाग की ढली यूनिट का है। खास बात तो ये है कि कल उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक की रिटायरमेंट होनी थी। परंतु उससे पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया।
शीशे की जगह लगाई एलुमिनियम शीट
मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस के शीशे टूटे होने के चलते प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबंधक को उन्हें मरमत करने तथा नए शीशे लगवाने के आदेश दिए थे। परंतु बावजूद इसके शीशे लगाने की जगह एलुमिनियम शीट लगा कर उसे शिमला से मनाली रुट पर भेज दिया गया।
31 मार्च को थी रिटायरमेंट
इस बात का पता जैसे ही प्रबंध निदेशक को लगा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को निलंबित कर दिया। जबकि कल यानी 31 मार्च को क्षेत्रीय प्रबंधक की रिटायरमेंट होनी थी। परंतु उससे पहले ही उन्हे सस्पेंड कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks