नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए डीए में एक बार फिर से बढ़ोतरी का ऐलान किया है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रिय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब उन्हें 34 फीसदी डीए मिलेगा।
इसके अलावा केंद्र की तरफ से दी जाने वाली महंगाई राहत को भी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है। बता दें कि ये फैसला एक जनवरी 2022 से प्रभावी माना जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से सरकारी खजाने पर 9,544.50 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का बोझ पड़ेगा। वहीं, इस फैसले से कुल 47.68 लाख केंद्रिय कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस बार की बढ़ोतरी 1 जनवरी से 30 जून तक के लिए लागू होगी।
सैलरी के हिसाब से समझें: अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,500 रुपए है तो उसे 34 फीसदी के हिसाब से 6290 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा। अब तक 31 फीसदी के हिसाब से 5735 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी में 555 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks