हिमाचल में कल से 1 अप्रैल महंगी होगी शराब: बढ़ेगी दिहाड़ी और भी बहुत कुछ बदलेगा- जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कल से 1 अप्रैल महंगी होगी शराब: बढ़ेगी दिहाड़ी और भी बहुत कुछ बदलेगा- जानें


शिमला।
आज रात के 12 बजने के साथ ही नए माह की शुरुआत हो जाएगी और इसी के साथ शुरू हो जाएगा नया वित्त वर्ष। ऐसे में देश से लेकर प्रदेश तक ढेर सारे बदलाव होंगे। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी ढेरों बदलाव होने को हैं, जो कि सूबे के लोगों की जिन्गदी पर भी अपना प्रभाव डालेंगे। तो आइए एक-एक कर जानते हैं, सूबे में कल से क्या-क्या बदल जाएगा। 

शराब और उसके दाम में यह बदलाव होगा 

  • हिमाचल प्रदेश में अब अंग्रेजी शराब महंगी हो जाएगी। हालांकि, देशी शराब सस्ती होगी। 
  • अब शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन करके शराब की वैद्यता स्रोत का पता चलेगा। 

इन लोगों का बढ़ जाएगा मानदेय 

  • हिमाचल में अब आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। 
  • मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपए प्रतिमाह, 
  • आंगनाबाड़ी सहायिका को 4700 रुपए प्रतिमाह, 
  • आशा वर्कर्स को 4700 रुपए प्रतिमाह, 
  • सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपए प्रतिमाह, 
  • मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपए प्रतिमाह, 
  • वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपए, 
  • जल रक्षक को 4500 रुपए प्रतिमाह, 
  • जलशक्ति मल्टी पर्पज वर्कर्स 3900 रुपए, 
  • पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपए, 
  • दिहाड़ीदारों को दिहाड़ी 50 रुपए 
  • आउटसोर्स को अब न्यूनतम 10500 प्रति माह मिलेंगे
  • पंचायत चौकीदार को 6500 रुपए प्रति माह
  • राजस्व चौकीदार को 5000 रुपए प्रति माह
  • राजस्व लंबरदार को 3200 रुपए प्रति माह
  • एसएमसी का मानदेय 1000 रुपए प्रतिमाह बढ़ेगा
  • आईटी टीचर को 1000 रुपए प्रतिमाह अधिक मिलेंगे

बिजली की कीमतों में यह बदलेगा 

  • एक अप्रैल से नया बिजली टैरिफ प्लान लागू होगा। 
  • लोगों को 60 यूनिट बिजली निश्शुल्क मिलेगी। 
  • 125 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एक रुपए प्रति यूनिट मूल्य पर विद्युत आपूर्ति होगी। 
  • किसानों के लिए 30 पैसे प्रति यूनिट मूल्य पर बिजली उपलब्ध होगी। 
  • 30 मार्च को बिजली नियामक आयोग ने बिजली दर्रें बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन यह इजाफा सरकार वहन करेगी।

यह सब भी बदलेगा 

  • हिमाचल में अब दिहाड़ीदारों को 350 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। 
  • साथ ही अब ऑउटसोर्स कर्मियों को 10500 सैलरी मिलेगी। 
  • सरकार की ओर से दूध की खरीद में दामों में इजाफा होगा। 
  • अब हर साल हिम केयर कार्ड नहीं बनाना पड़ेगा। तीन साल की अवधि के लिए बनने वाले कार्ड के लिए एकमुश्त तीन हजार रुपए का भुगतान करना होगा। 
  • हिमाचल प्रदेश में ऐसे सभी वर्ग जो 1500 रुपए मासिक पेंशन ले रहे थे, अब उन्हें 1700 रुपए मासिक सामाजिक बुढ़़ापा पेंशन मिलेगी। 
  • अन्य दो वर्गों में 850 रुपए मासिक पेंशन लेने वालों को अब 1000 रुपए और 1000 रुपए लेने वालों को 1150 रुपए मिलेंगे।

बढ़ जाएगा टोल टैक्स 

  • सोलन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों से पहली अप्रैल से नई दरों से टोल वसूला जाएगा। 
  • कालका-शिमला एनएच-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपए तक की वृद्धि हुई है। 
  • एक अप्रैल से कार-जीप का एक तरफ शुल्क 65 और डबल फेयर में 95 रुपए देने होंगे। 
  • लाइट कामर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस को एक तरफ के 105, बस-ट्रक (टू एक्सेल) को एकतरफ के 215
  • थ्री एक्सेल कामर्शियल व्हीकल को एक तरफ के 235 रुपए 
  • हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी को एकतरफ के 340 रुपए 
  • ओवरसीज्ड व्हीकल को एकतरफ के 410 रुपए 
  • सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी नियमों के अनुसार दी जाती है। इस पास के अब 280 की जगह 315 रुपए प्रति महीना लगेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ