इनकी गुहार सुनो सरकार: इस 68 वर्षीय विधवा तक नहीं पहुंचा कुछ भी, जर्जर मकान में अकेली रह रहीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

इनकी गुहार सुनो सरकार: इस 68 वर्षीय विधवा तक नहीं पहुंचा कुछ भी, जर्जर मकान में अकेली रह रहीं


कालिंदी कुमारी/कांगड़ा : सरकार की ओर से गरीब लोगों की मदद के लिए तथा उनके विकास के लिए तरह -तरह की योजनाएं चलाई जाती है। पर बावजूद इसके अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इन योजनाओं का कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। हम बात कर रहे हैं कांगड़ा जिले के तहत पड़ते इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदरोआ की रहने वाली 68 वर्षीय विधवा महिला निर्मला देवी की। 

बेटी के ससुराल में लेनी पड़ रही पनाह

जिनके घर की हालत इतनी खराब है कि अब उन्हें अपना घर छोड़कर अपनी बेटी के ससुराल में पनाह लेनी पड़ रही है। यहां तक की उनके घर के लिए कोई पक्का रास्ता भी नहीं है और ना ही उन्हें कोई पेयजल सुविधा उपलब्ध है। बता दें कि निर्मला देवी घर में अकेली रहती हैं। उनके पति मेहनत मजूदरी का काम करते थे जिनका निधन हो चुका है। जबकि उनकी चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 

विधवा पेंशन के अलावा नहीं मिली कोई सुविधा

इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्मला देवी कहती हैं कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वे अपनी किसी भी बेटी को पढ़ा नहीं पाई। हालांकि, जैसे तैसे करके उन्होंने अपनी चारों बेटियों की शादी की। उन्हें सरकार की ओर से विधवा पेंशन लगी है। परंतु ना तो उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवाज योजना के तहत कोई सुविधा मिली और ना ही उज्जवला योजान के तहत उन्हें गैस कनेक्शन दिया गया। 

सरकार से किया आग्रह

यहां तक कि उन्हें शौचालय की सुविधा भी नहीं है। निर्मला देवी ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यंत्री आवाज योजना के अंतर्गत पक्का मकान मिले ताकी वह अपनी वाकी की जिंदगी अच्छे से बयतीत कर सकें। 

पंचायत प्रधान ने यह कहा 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान भदरोआ कविता देवी ने बताया कि निर्मला देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शामिल किया गया है। जब सरकार की तरफ से बजट आएगा तो उसे मकान मुहैया करवा दिया जाएगा।

जानें क्या बोले विकास खंड अधिकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंदौरा बीडीओ कर्म चंद नरयाल ने बताया कि अगर ऐसा है तो मामले की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला की हर संभव मदद की जाएगी तथा इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ