हिमाचलः बिजली की नई दरें हुई तय, इतना बढ़ा दाम- घरेलू उपभोक्ताओं को ये होगी राहत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः बिजली की नई दरें हुई तय, इतना बढ़ा दाम- घरेलू उपभोक्ताओं को ये होगी राहत

शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में आज से विद्युत नियामक आयोग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें तय की गई हैं।

इंडस्ट्री के लिए नहीं हुई बढ़ोतरी:

आयोग द्वारा इंडस्ट्री के लिए राहत देते हुए लगातार तीसरे साल भी बिजली दरें नहीं बढ़ाई गई है।  

घरेलू दरों को 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाया गया है। जिनका वहन सरकार सब्सिडी के तौर पर करेगी। इन बढ़ी दरों का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। 

रक्षा बालों के लिए घरेलू रेट:

इसके अलावा प्रदेश के भीतर रक्षा बलों द्वारा दी जा रही सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक अब रक्षा प्रतिष्ठानों से घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाएगा। 

इससे पहले थोक दरों पर उनसे शुल्क लिया जाता था। जबकि, प्रदेश के डिफेंस केंटोनमेंट जोन में चल रहे कमर्शियल प्रतिष्ठानों से कमर्शियल दरों पर चार्ज किया जाएगा। 

सब्सिडी में 250 करोड़ का इजाफा:

इसके अलावा गो आयोग के अंतर्गत पंजीकृत गो सदन तथा गो अभ्यारणों से 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले इनसे घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाता था। 

गौरतलब है सरकार की ओर से बिजली बोर्ड को मिलने वाली सब्सिडी की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 750 करोड़ रुपए कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ