अब हिमाचल प्रदेश में कार्यरत ये सरकारी कर्मी होंगे नियमित: कार्मिक विभाग की अधिसूचना जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

अब हिमाचल प्रदेश में कार्यरत ये सरकारी कर्मी होंगे नियमित: कार्मिक विभाग की अधिसूचना जारी


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से दो साल का अनुबंध काल पूर्ण करने वाले कर्मियों को नियमित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मी जिनका चार साल कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उन्हें भी नियमित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

ये होंगे पात्र उम्मीदवार

जारी निर्देशों के मुताबिक, 31 मार्च 2022 को दो वर्ष अनुबंध पूरा करने वाले तथा 30 सितबंर 2022 तक चार वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण किया जाएगा। इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी पद भी समाप्त कर दिया जाएगा। कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के आधार पर दैनिक वेतन भोगी जो एक साल में 240 दिन कार्य कर चुके हैं वही पात्र मानें जाएंगे। 

कहीं भी हो सकती है तैनाती

वहीं, सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत अनुबंध पर सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों का चरित्र प्रमाणपत्र सहित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और रिक्त होना आवश्यक किया गया है। उधर, नियमित होने के बाद इन कर्मियों की तैनाती प्रदेश के किसी भी स्थान पर हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ