हिमाचल में पेट्रोल ने जड़ा शतक: पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम, जानें अपने जिले का रेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में पेट्रोल ने जड़ा शतक: पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम, जानें अपने जिले का रेट


शिमलाः
लगातार बढ़ते पेट्रोल व डीजल की कीमतों ने मानो आम जनता की कमर ही तोड़ दी है। इस बीच एक बार फिर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है। 

आज से पेट्रोल तथा डीजल की खरीददारी पर उपभोक्ताओं को 80 पैसे का अधिक भुगतान करना रहेगा। इसी के साथ प्रदेश के दो जिलों में पेट्रोल की कीमतें सौ रुपए से पार हो गई हैं। 

जानें हिमाचल के किस जिले में क्या है डीजल-पेट्रोल का रेट 

जिलापेट्रोलडीजल
शिमला99.29 रुपये प्रति लीटर83.65 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर97.58 रुपये प्रति लीटर82.21 रुपये प्रति लीटर
चंबा98.59 रुपये प्रति लीटर83.05 रुपये प्रति लीटर
मंडी98.21 रुपये प्रति लीटर82.72 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर98.57 रुपये प्रति लीटर83.11 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर99.11 रुपये प्रति लीटर90.63 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा97.72 रुपये प्रति लीटर82.34 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर100.79 रुपये प्रति लीटर84.91 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू99.02 रुपये प्रति लीटर83.42 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति100.29 रुपये प्रति लीटर85.06 रुपये प्रति लीटर
सोलन97.61 रुपये प्रति लीटर82.25 रुपये प्रति लीटर
ऊना95.96 रुपये प्रति लीटर80.74 रुपये प्रति लीटर

माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। इसी वजह से बीते पांच दिनों के भीतर ही डीजल व पेट्रोल की कीमतें चौथी बार बढ़ी हैं। इस महीने में अब तक 3 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ