HRTC बस की तेज रफ़्तार पड़ी स्कूटी सवार के जान पर भारी: थम गई सांसें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस की तेज रफ़्तार पड़ी स्कूटी सवार के जान पर भारी: थम गई सांसें


सोलन।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के सोलन से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां आज गुरूवार को शहर में एचआरटीसी बस व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में दोपहिया वहां सवार शख्स की जान चली गई। 

रिकांगपिओ से चंडीगढ़ जा रही थी बस 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चम्बाघाट में कृषि विभाग के कार्यालय के पास पेश आया। हादसे के वक्त एचआरटीसी बस रिकांगपिओ से चंडीगढ़ जा रही थी। वहीं, स्कूटी सवार सोलन की तरफ आ रहा था। बताया गया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही जान चली गई। 

ये रही मृतक की पहचान 

जान गंवाने वाले शख्स की पहचान भूप राम (38) निवासी समाना पारनु, अर्की जिला सोलन के रूप में की गई है। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। 

बस की तेज रफ्तारी के कारण हुआ हादसा 

पुलिस अधिकारी सीताराम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि यह हादसा बस की तेज रफ्तारी की वजह से हुआ। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 108 की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ