हिमाचल के दलबदलुओं को बड़ा झटका: ऐसे टिकट देगी ‘आप’ – भिंडरावाले के झंडों पर दिया ये बयान

Ticker

adv

हिमाचल के दलबदलुओं को बड़ा झटका: ऐसे टिकट देगी ‘आप’ – भिंडरावाले के झंडों पर दिया ये बयान

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आम आदमी पार्टी अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हुई है। इस बीच अलग-अलग पार्टी के नेता टिकट के लालच में आप की सदस्यता हासिल कर रहे हैं। ताकि वे आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतर सकें। 

आम आदमी ही होगा चेहरा:

इस बीच खबर है कि ऐसी सोच रखने वाले नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की मुसीबत अब बढ़ने वाली है। क्योंकि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट किया है कि सभी नेताओं को सर्वे व छवि के आधार पर टिकट मिलेंगे। 

हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय पार्टी हाइकमान ही करेगा। उन्होंने कहा कि आप को बड़े चेहरों की जरुरत नहीं है। आम आदमी ही उनकी पार्टी के लिए बड़ा चेहरा है। 

झाडू बीजेपी कांग्रेस नहीं देखता:

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल की तरह ही पंजाब व दिल्ली में भी दो ही राजनीतिक दल हुआ करते थे। जहां कांग्रेस व बीजेपी के नेता तीसरे विकल्प को नकारते रहे। जबकि, वहां की जनता ने दोनों दलों को नकारते हुए आप को तीसरे विकल्प के तौर पर चुना है। 

ऐसे में हिमाचल में भी दोनों दलों के नेता गलहफहमी न पालें। झाडू जब चलता है तब बीजेपी व कांग्रेस नहीं देखता, वह सिर्फ सफाई करता है।

6 अप्रैल को होगी यात्रा

उनके मुताबिक प्रदेश की जनता ने भी इस बार बदलाव का मन बना लिया है। जनता की मांग पर छः अप्रैल को मंडी में तिरंगा यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे विक्टोरिया पुल से शुरु होकर पड्डल मैदान में समाप्त होगी। 

इस बीच मंडी जिले स्थित सेरी मंच पर आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के नवनिर्मित सीएम भगवंत मान जनता को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने बातया कि अब तक पार्टी ने प्रदेश में करीब ढाई लाख लोगों को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, प्रदेश में देश विरोधी झंड़े लगाकर आगमन करने वालों पर आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बोला कि सिख श्रद्धालुओं द्वारा बाइक पर लगाए जाने वाले झंडे को लेकर भाजपा बेवजह शोर मचा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ