चंबाः हिमाचल प्रदेश में एक महिला ने अपने ही पति पर अपने पिता को मारने का आरोप जड़ा है। महिला का कहना है कि उसके पति ने पिता को ढांग में धक्का दिया है। इस वजह से उसके पिता की मौत हुई है। मामला प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती भांदल पंचायत का है।
परेशान होकर मायके में थी:
इस संबंध में चंबा निवासी महिला सुनिता ने अपने पति हिन्द कुमार के खिलाफ पुलिस थाना किहार में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका पति हर दिन उससे लड़ाई -झगड़ा करता रहता था और इसी वजह से वह परेशान होकर मायके आ गई थी। इस बीच उसके पति ने पिता के साथ पहले तो गाली-गलोच की इसके उपरांत मारपीट भी की।
ढांक से दिया धक्का:
महिला का आरोप है कि उसके पति ने पिता को ढांक में धक्का दिया है। नीचे गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
नदी किनारे बरामद हुई थी देह:
बता दें कि भांदल पंचायत के तहत आते चनटी के पास सियूल नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव कि शिनाख्त लक्ष्मण सिंह उर्फ टिंडू निवासी जम्मू कश्मीर के तौर पर हुई थी।
पहले यह कयाल लगाए जा रहे थे कि उक्त शख्स की मौत ढांक से नीचे गिरकर हुई है। परंतु अब बेटी के बयान के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks