हिमाचल में 'आप' ने मारा बड़ा हाथ: रिटायर्ड सैनिक और कर्मचारी नेताओं को साथ जोड़ा, बनेंगे चेहरे!

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में 'आप' ने मारा बड़ा हाथ: रिटायर्ड सैनिक और कर्मचारी नेताओं को साथ जोड़ा, बनेंगे चेहरे!


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हिमाचल की राजनीति में हाथ आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी भी पूरे दम ख़म के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इस सब के बीच सामने आ रही अपडेट के अनुसार प्रदेश के नौ रिटायर्ड सैनिक और कर्मचारी नेताओं ने आप का दामन थामा है। उन्हें दिल्ली सरकार में मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने 'आप' की सदस्यता दिलाई।  

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: तेज रफ़्तार कार की चपेट में 5 साल का अनुज, नहीं बचाया जा सका

गौरतलब है कि आए दिन कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा कार्यकर्ताओं के 'आप' के साथ जुड़ने की खबरें सामने आ रही है। इन में कई नेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने सत्ता तथा टिकट के लालच में पार्टी को ज्वाइन किया है। अब खबर है की ऐसे नेताओं को पार्टी हाइकमान बड़ा झटका दे सकती है. 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में शुरू हुई 548 पदों पर असिस्टेंस प्रोफेसर की भर्ती, कैसे करें आवेदन- जानें डिटेल

इसका मुख्य कारण है कि आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद एक पूर्व कर्मचारी रह चुके हैं। वहीं, अधिकतर चुनावों में ये देखने को मिला है कि वे रिटायर्ड सैनिकों कर्मचारियों को उम्मीदवार बनाने में भरोसा रखते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान हिमाचल में भी साफ सुथरी छवी रखने वाले कार्यकर्ताओं तथा पूर्व कर्मयारियों को टिकट दे सकती है। 

इन लोगों ने थामा आप का दामन 

  • वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल(सेवानिवृत) मनीष कुमार
  • भूतपूर्व सैनिक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय समन्वयक कर्नल बचन सिंह राणा
  • रविदास सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय विद्यार्थी
  • कबीरपंथी सभा के संयोजक और प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत एसडीओ राज कुमार
  • धीमान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत एसडीओ सुरेश धीमान
  • सुमन सुरेश
  • भूतपूर्व सैनिक लीग के सबसे पुराने व संस्थापक सदस्य कैप्टन बलजीत सिंह डडवाल
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषि
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष कनोडिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ