हिमाचल में एक और युवक बना ड्रीम 11 करोड़पति: कॉफ़ी हाउस के कर्मी ने जीते 2 करोड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में एक और युवक बना ड्रीम 11 करोड़पति: कॉफ़ी हाउस के कर्मी ने जीते 2 करोड़


ऊना।
सट्टा या जुआ खेलना बुरी बात है, लेकिन इसका मॉडर्न रूप जिले लोग फैंटसी क्रिकेट के नाम से जानते हैं। आज के वक्त में लोगों को घर बैठे रातों-रात करोड़पति बना दे रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ है, जहां स्थित ऊना जिले के गगरेट में एक युवक काम की तलाश में उत्तर प्रदेश से आया हुआ था। 

उत्तर प्रदेश से रोजी कमाने आया था, अब करोडपति बन गया 

आर्थिक रूप से कमजोर बताया जा रहा यह युवक गगरेट स्थित कॉफ़ी हॉउस में काम कर अपना घर चलाता था। इस बीच उसने मात्र 49 रुपए लगाकर अपना लक आजमाया और सही प्रेडिक्शन कर रातों रात दो करोड़ रुपए का मालिक बन गया। इस युवक का नाम राजेश बताया जा रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले स्थित मुद्दई पुर का निवासी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का इंतज़ार समाप्त: जारी हुई पे बैंड की नोटिफिकेशन, CM ने 25 जनवरी को किया था ऐलान

सामने आ रही जानकारी के अनुसार उक्त युवक के परिजन हिमाचल में स्थित निजी उद्योग में काम करते हैं। वहीं, अपने परिवार के साथ रोजी रोटी की तलाश में आया यह युवक गगरेट-होशियारपुर रोड स्थित एक कॉफ़ी हाउस में काम करता था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शादी से लौटे घर वाले तो देखा दुपट्टे से झूल रहा था 17 वर्षीय बेटा, पसरा मातम

यहीं से उसे ड्रीम 11 के बारे में पता चला और उसने अपनी किस्मत आजमाते हुए 49 रुपए का दांव चल दिया। वहीं, जब उसने दो करोड़ रुपए जीत लिए तो उसे खुद विश्वास नहीं हुआ और उसकी आंख फटी की फटी रह गई। 

जीत के बाद भी नहीं हो रहा था यकीन 

इस बाते में बात करते हुए राजेश ने बताया कि उसने मौज मस्ती के लिए ड्रीम 11 खेलना शुरू किया था, लेकिन उसे इस बात का पता नहीं था कि अचानक से उसकी किस्मत इस तरह से पलटी मार देगी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: यहां पर हो रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती, जानें डीटेल

वहीं, जिस दुकान पर राजेश काम करता है उसके संचालक सन्नी पुरी व विशाल पुरी इस संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि पहले उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं हुआ कि राजेश दो करोड़ रुपए जीत चुका है लेकिन जब पैसे उसके खाते में क्रेडिट हुए और राजेश को मैसेज आया तो उन्हें इस बात की कंफ़र्म हुई कि राजेश अब करोड़पति बन चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ