शिमला। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियां हमेशा से ही बॉलीवुड के आकर्षण का केंद्र रही हैं। वहीं, कोरोना काल समाप्त होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर से फिल्मों और गानों की शूटिंग होने शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 'द लेडी किलर' नामक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता अर्जुन कपूर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में सवार होकर कुछ सीन फिल्माए।
बतौर रिपोर्ट्स, शूटिंग में बस को उत्तराखंड परिवहन का दिखाया जाना था, इस वजह से HRTC के लुक में परिवर्तन कर उसे उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल डिपो की बस बनाया गया था। इतना ही शूट को रियलिस्टिक दिखाने के लिए बस का नंबर एचपी42-2053 भी बदल दिया गया था।
निगम को भी हुई शूटिंग से कमाई
यह शूटिंग हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति के केलांग में हुई। फिल्म में इस जगह को नैनीताल के रूप में दिखाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कर्मा मीडिया के बैनर तले बन रही इस फिल्म में HRTC की बस और बस अड्डे का इस्तेमाल करने के लिए फिल्म मेकर की तरफ से निगम को पहले से तय राशि भी दी गई है।
इस बारे में बताते हुए फिल्म के लाइन प्रोडयूसर संजीव सकलानी ने बताया कि बस में कुछ सीन फिल्माए जाने थे। इसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम का शानदार सहयोग हासिल हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'द लेडी किलर' नामक इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks