HRTC की बसों का बुरा हाल: एक रूट पर दो बार हुई खराब, यात्री परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC की बसों का बुरा हाल: एक रूट पर दो बार हुई खराब, यात्री परेशान


कांगड़ा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के बसों की खराब हालत को अब केवल इस बात से ढंका जा सकता है कि गर्मी का मौसम है। इसी वजह से बसें खराब हो रही हैं। इस तरह के बेतुके तर्क-कुतर्क के बीच आज एक बार फिर HRTC की एक और बस ने यात्रियों को धोखा दे दिया। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 17 साल की साली को ले उड़ा होने वाला जीजा, पिता पहुंचा पुलिस के पास

लॉन्ग रूट पर चलने वाली यह बस दिल्ली से कांगड़ा आ रही थी। इस बीच कांगड़ा जिले के ही तहत पड़ते ज्वालामुखी उपमंडल में बानुए दा खूह के पास बैजनाथ डिपो की यह बस अचानक से हांफ कर बैठ गई। ऐसे में बस में यात्रा कर रही 15 सवारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ गई। 

यात्रियों ने बताया- दिल्ली में भी खराब हो गई थी 

वहीं, बस की हालत सुधारने में पूरे डेढ़ घंटे का वक्त लग गया, जिसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ सकी। वहीं, बस में सवार लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि यह बस पहले भी खराब हुई, जिसकी वजह से दिल्ली में ही यह दो घंटे लेट से छूटी थी। उधर, बस चालक ने बस के खराब होने की वजह बताते हुए कहा कि इंजन के करंट में खराबी आने के कारण बस बीच रास्ते में ही हांफ गई। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: स्वास्थ्य शिविर में इंजेक्शन लगवाने के बाद एक और महिला का टूटा दम

गौरतलब है कि इन दिनों निगम की बसों का बुरा हाल हो रखा है। कभी इन बसों से धुंआ निकल जाता है, तो कभी इनका इंजन ही आग पकड़ लेता है। ऐसे में बस में अब निगम की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब HRTC की बसों पर भरोसा नहीं रहा है। इसके बावजूद भी उन्हें अपनी जान को हथेली पर रख जोखिम भरा सफ़र करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

HRTC के अच्छे दिन कब आएंगे ? 

जनता द्वारा सूबे के सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर के पास भी इस मसले को लेकर गुहार लगाई गई है, लेकिन घाटे में डूबे निगम और उसकी बसों को इस स्थिति से उबारने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। हालांकि, अभी निगम द्वारा उधार लेकर करीब 400 बसों की खरीद की जानी है। इससे थोड़ी उम्मीद बंधी है कि ये बसें निगम के लिए संजीवनी का काम करेंगी, लेकिन पुरानी बसों के अच्छे दिन कब आएंगे- इस बात का जवाब तो शायद मोदी जी भी नहीं दे सकते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ