हाय रे HRTC: पहले धुआं छोड़ा फिर सड़क किनारे लटक गई, 20 लोग थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हाय रे HRTC: पहले धुआं छोड़ा फिर सड़क किनारे लटक गई, 20 लोग थे सवार


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बसों की खस्ता हालत किसी से भी छुपी नहीं है। आए दिन निगम की बसे अपनी खराब हालत के चलते हादसे का शिकार हो रही हैं। अब चाहे 5 पहियों वाली बस को सड़क पर दौड़ाने की बात हो या चलती बस का डीजल टैंकर सड़क पर गिरने की घटना। इन दिनों HRTC बसों से जुड़ी इस तरह की अलबेली घटनाएं कहीं ना कहीं से रिपोर्ट हो ही जाती हैं।

इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां पहले तो HRTC की एक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। वहीं, इसके बाद जब ड्राइवर ने यात्रियों को उतारकर बस आगे बढ़ाने का प्रयास किया, तो वह पीछे की तरफ लुढ़ककर सड़क के किनारे पर जा लटकी।

सवार थे 20 लोग, दूसरी बस से आगे ले जाया गया

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के वक्त बस में करीब 20 लोग सवार थे। वहीं, नालागढ़ डिपो की यह बस चंडीगढ़ से नैना देवी के लिए जा रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस बिलासपुर जिले स्थित नैना देवी मंदिर मार्ग की चढ़ाई चढ़ रही थी। इस दौरान चलती बस चढ़ाई पर हांफ गई और वाहन के इंजन ने धुंआ छोड़ दिया।

इसके बाद बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार यात्रियों को मौके पर ही उतार दिया और उन्हें दूसरी बस के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचवाया। इसके बाद जब बस चालक ने जब बस को मोड़ने का प्रयास किया तो बस पीछे की तरफ लुढ़ककर सड़क के किनारे पर लटक गई।

जान हथेली पर रख हो रहा सफ़र

गनीमत इस बात की रही कि बस पूरी तरह से लुढ़ककर नीचे नहीं गिरी। इसके बाद बड़ी मशक्कत कर बस को सड़क पर लाया जा सका और फिर इसे ठीक करने का काम आगे बढ़ाया गया। गौरतलब है कि घाटे में जूझ रहे निगम की बसें इन दिनों कहीं पर भी हांफ जा रही हैं। ऐसे में यात्रियों को अपनी जान हथेली पर रख जोखिम भरा सफ़र करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ