हिमाचल के 23 वर्षीय युवक की बदली किस्मत: क्रिकेट के इंटरेस्ट ने रातों-रात बना दिया करोड़पति

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के 23 वर्षीय युवक की बदली किस्मत: क्रिकेट के इंटरेस्ट ने रातों-रात बना दिया करोड़पति


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश के एक 23 वर्षीय युवक की किसमत ने ऐसा पासा बदला की वह रातोंरात करोड़पति बन गया। हम बात कर रहे हैं कांगड़ा जिले स्थित विकास खंड लंबागांव की तलवाड पंचायत के तहत आते लाहड़ गांव के रहने वाले 23 वर्षीय विकास की। 

ड्रीम इलेवन पर बनाई टीम

बता दें कि विकास पुत्र जुल्फी राम निवासी गांव लाहड़ ने फैंटसी क्रिकेट स्पोर्टस में पहली रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीता है। विकास की जीत से इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई विकास को बधाइंया दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह माता के जागरण करता है। 

माता रानी को दिया श्रेय

उधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास ने अपनी जीत का  श्रेय माता रानी की कृपा को बताया है। विकास कहते हैं कि उसने ऑनलाइन क्रिकेट एप ड्रीम इलेवन पर बीते 10 अप्रैल को अपनी टीम बनाई थी। इस गेम में उसे पहला स्थान हासिल हुआ है, जिसके परिणाम स्वरुप उसने एक करोड़ रुपए जीता है। विकास ने कहा कि 19वें ओवर तक वह तीसरे स्थान पर था परंतु अंतिम ओवर में वह पहले स्थान पर आ गया और विजेता बन गया। 

चहल ले गए 4 विकेट

बता दें कि बीते 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल तथा लखनऊ के बीच आईपीएल मैच हुआ था। इस बीच विकास ने ऑनलाइन एप में अपनी टीम बनाई, जिसमें उसने यजुवेंद्र चहल को अपने कैप्टन के तौर पर चुना। मैच के दौरान अपनी टीम के लिए चार विकेट लेने वाले यजुवेंद्र चहल की वजह से यह मैच उनके पक्ष में तो गया ही परंतु विकास को भी इससे काफी फायद पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ