हिमाचल: मेले के बाद शराब पीकर लौटे 40 साल के शख्स का टूटा दम, साथी हुए अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मेले के बाद शराब पीकर लौटे 40 साल के शख्स का टूटा दम, साथी हुए अरेस्ट


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में दो व्यक्तियों के बीच हुई मारपीट में घायल हुए एक 40 वर्षीय शख्स की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीते चार दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन था। घटना प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते पुलिस थाना लंबागांव की संघोल पंचायत के खाल्टा गांव की है।

मेला देखने गए थे दोनों

मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय अमरजीत उर्फ फोमा निवासी गांव खाल्टा के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 15 अप्रैल को मृतक अमरजीत गांव के ही एक व्यक्ति रवि कुमार संग संधोल में मेला देखने गया हुआ था।

शराब पीकर घर लौटे तो शरीर पर थे चोट के निशान

वहां से लौटते वक्त दोनों ने हारसीपतन में ब्यास नदी के किनारे शराब पी और इसके उपरांत दोनों घर वापस लौट आए। इस बीच जब अमरजीत घर लौटा तो उसके सिर व शरीर पर चोटें पहुंची हुई थी।

अचानक सिर में उठा दर्द, गई जान

परिजनों के मुताबिक 24 अप्रैल तक अमरजीत बिलकुल ठीक था। परंतु 25 अप्रैल को अचानक से उसके सिर में दर्ज उठा। इस वजह से उसे उपचार हेतु जयसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे हालत गंभीर होने के चलते पालमपुर रेफर कर दिया गया। इसके उपरांत उसे पालमपुर से टांडा और इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

आरोपित को लिया हिरासत में

इस बीच बीते कल उपचार के दौरान अमरजीत की पीजीआई में जान चली गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना में आरोपित रवि कुमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी लंबागांव बीडी भाटिया ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ