हिमाचल: स्कूली छात्रों से भरी गाड़ी सड़क से नीचे गिरी, एक का निधन- बाकी गंभीर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: स्कूली छात्रों से भरी गाड़ी सड़क से नीचे गिरी, एक का निधन- बाकी गंभीर


चंबा।
हिमाचल प्रदेश में आज गुरूवार का दिन हादसों का वार बनता जा रहा है। सूबे में एक के बाद एक दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में चंबा जिले से बीते 24 घंटे के भीतर तीसरा सड़क हादसा रिपोर्ट किया गया। इस बार स्कूली छात्रों को ले जा रहा वाहन हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में एक छात्र की मौत होने की सूचना सामने आ रही है। वहीं, दो छात्र और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी इलाज के लिए टांडा रेफर किया गया है।

हादसे के वक्त वाहन में कुल 9 छात्र सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है। यह हादसा दोपहर बाद चंबा-सराहन मार्ग पर पेश आया। जहां स्कूली बच्चों को घर ले जा रही यह गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में घायल हुए वाहन चालक और अन्य छात्रों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया है।

इस बीच हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। वहीं, उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी, नायब तहसीलदार भी बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। अभी तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार इतना पता चल पाया है कि स्‍वजनों की ओर से बच्‍चों को स्‍कूल से लाने-ले-जाने के लिए निजी गाड़ी ली गई थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी पता नहीं लग पाई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ