हिमाचलः जंगल के पास नाले में पड़ा मिला शख्स, जानवरों ने नोंच खाया; सड़-गल चुका है

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः जंगल के पास नाले में पड़ा मिला शख्स, जानवरों ने नोंच खाया; सड़-गल चुका है


सोलनः
हिमाचल प्रदेश में एक कंकाल के सड़ी-गली हालत में बरामद होने के चलते इलाके में हड़कंप मच गई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले के तहत आते सलोगड़ा के हरठ गांव के साथ लगते जंगल के पास का है। 

नहीं हो पाई शिनाख्त

बताया जा रहा है कि यह कंकाल किसी पुरुष का है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरठ गांव के साथ लगते जंगल के समीप नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ बरामद हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुलिस को दी। 

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जानवरों के नोचने के हैं निशान

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव देखने में काफी पुराना प्रतीत हो रहा है और इसे जानवरों द्वारा भी नोचा गया है। उन्होंने बताया कि शव के ऊपर नीले रंग की निकर और ग्रे रंग का ट्राउजर व काले रंग के जूते भी बरामद हुए है, जिससे शव किसी पुरुष का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ