चंबा। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के चंबा जिले से ताजा अपडेट सामने आ रही है। यहां स्थित कुंडी-तुर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हुई है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार यहां कुंडी से आगे कुछ दूरी पर कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई।
सभी 5 सवार हुए घायल
बताया गया कि हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, ये सभी घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया है। अभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची
इस बीच हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। पुलिस द्वारा इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks