हिमाचल: एक और गाड़ी सड़क से लुढ़की, दो थे सवार- एक परलोक सिधार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक और गाड़ी सड़क से लुढ़की, दो थे सवार- एक परलोक सिधार


चंबा।
हिमाचल प्रदेश में आज से सुबह से ही एक के बाद एक सड़क हादसे रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के चंबा जिले से सामने आया है। यहां स्थित डांड-मूल किहार सपंर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक शख्स की जान गई है। जबकि, वाहन में सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: तीन युवकों की कार 500 फीट नीचे गिरी, एक मौके पर हुआ ख़त्म, दो गंभीर

बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन डांड-मूल किहार संपर्क मार्ग से गुजर रहा था। इसी बीच वाहन से चालक का कंट्रोल छूट गया और गाड़ी सड़क से लुढक 200 मीटर नीचे डांड-चकोतर मार्ग पर जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। 

अस्पताल ले गए पर नहीं बच सका शख्स 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स द्वारा वाहन के ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, हादसे में घायल हुए वाहन सवार अन्य शख्स का इलाज चल रहा है। इस बीच घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: रेलवे पुल से लटका मिला 17 साल का लड़का, दिहाड़ी लगाकर चलाता था घर

वहीं, दूसरी तरफ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूणी मंयक चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ