हिमाचल: 49 रूपए लगाकर 4 घंटे में करोड़पति बना किराने वाला, जीते 1 करोड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 49 रूपए लगाकर 4 घंटे में करोड़पति बना किराने वाला, जीते 1 करोड़


मंडीः
सट्टा या जुआ खेलना बुरी बात है, लेकिन इसका मॉडर्न रूप जिसे लोग फैंटसी क्रिकेट के नाम से जानते हैं। आज के वक्त में लोगों को घर बैठे रातों-रात करोड़पति बना दे रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल का है। जहां एक किराना दुकानदार ने ऑनलाइन एप पर 49 रूपए लगाकर 1 करोड़ रुपए का इनाम जिता है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस को देख कैरी बैग फेंककर भागे युवक, पकड़े तो मिला लाखों का चिट्टा

मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर उपमंडल के तहत आते सलापड़ के रहने वाले कुलदीप गुप्ता ने बीते कल यानी शुक्रवार को आईपीएल में हुए पंजाब तथा लखनऊ के मुकाबले में ऑनलाइन मोबाइल एप माय इलेवन सर्कल में अपनी टीम बनाई थी। इस प्रतियोगिता में कुलदीप ने पहला रैंक हासिल कर एक करोड़ का इनाम जीता है। 

दोस्तों को देखकर किया एप डाउनलोड

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि वह एक किराने तथा बर्तन की छोटी दुकान का संचालन करता है। उसने अक्सर अपने दोस्तों को माय इलेवन सर्कल पर खेलते हुए देखा था। उनसे प्रेरित होकर कुलदीप ने भी अपने मोबाइल फोन पर चार दिन पहले इस एप को डाउनलोड कर लिया। 

आधा घंटे पहले ही करवाई राशि जमा

इसके उपरांत उसने बीते कल पंजाब तथा लखनऊ के बीच होने वाले मैच के शुरु होने से करीब आधा घंटे पहले ही 49 रुपए की एंट्री फीस जमा करवाई। कुलदीप कहते हैं कि उसने इस मैच को नहीं देखा, लेकिन हां खेल के अंत में उसने अपने फोन पर नजर बनाए रखी। 

नहीं हुआ विश्वास तो दोस्तों से की पुष्टि

खेल के खत्म होते ही कुलदीप ने खुद को जब पहली रैंक पर देखा तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। इसके उपरांत उसने अपने दोस्तों की सहायता से इस बात की पुष्टि की। कुलदीप ने कहा कि वह इस धनराशि का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ