हिमाचल: घनश्याम ने इस वजह से रेता दो सगे भाइयों का गला, पुलिस ने किया खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: घनश्याम ने इस वजह से रेता दो सगे भाइयों का गला, पुलिस ने किया खुलासा


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आज डबल मर्डर की दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां एक शख्स ने दो भाइयों का गला रेत कर उन्हें मौत की गहरी नींद सुला दिया। जिले के तहत आते पुलिस थाना इंदौरा के डाहकूलाड़ा से रिपोर्ट किए गए इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के साथ रहने वाले घनश्याम नाम शख्स को ह्त्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है। आरोपी मृतक भाइयों का रिश्ते में मुंह बोला भांजा लगता है। 

पहले ही खरीद लाया था दराट

इसके साथ ही पुलिए ने इस मामले को सुलझाते हुए पूरी वारदात से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले घनश्याम की दोनों भाईयों के साथ किसी मामले को लेकर नोंकझोंक हो गई थी। इसके बाद से आरोपी ने दोनों की जान लेने का मन बना लिया था और तो और वह इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के लिए पठानकोट से दराट भी खरीद लाया था।

जान गंवाने वाला एक युवक नशे में था

वहीं, वारदात की रात जान गंवाने वाले दोनों भाइयों में से एक ने शराब पी रखी थी, जबकि दूसरा कमरे से बाहर गया हुआ था। इसी बीच आरोपी घनश्याम और घर में मौजूद शराब पी रखे युवक के बीच बहस होने पर आरोपी ने दराट से उसका गला रेतकर उसकी जान ले ली। इसके बाद आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से लाश को कंबल से ढंक दिया।

दूसरे भाई के आते ही उसे भी मार डाला

इस बीच दूसरा भाई भी कमरे में पहुंच गया। इस दौरान वह अपना फोन चला रहा था, तभी आरोपी घनश्याम ने देखते ही देखते गला रेतकर दूसरे भाई की भी जान ले ली। वहीं, इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अगली सुबह मृतक के जीजा को फोन कर बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों भाइयों को जान से मार दिया गया है।

पुलिस की सख्त पूछताछ के आगे टूट गया

इसी बीच मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घनश्याम को गिरफ्तार कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने इस वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल हुई दराट को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अनिल कुमार तथा 21 वर्षीय विनोद कुमार सुपुत्र धनी राम निवासी गांव संघरा मध्यप्रदेश के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई डाहकूलाड़ा में मेहनत मजदूरी का काम करते थे और यहां किराए के मकान में रहते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ