हिमाचल: चलती बस से उतरते ही नीचे गिरा सरकारी कर्मचारी, मौके पर हुआ निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चलती बस से उतरते ही नीचे गिरा सरकारी कर्मचारी, मौके पर हुआ निधन


हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन हादसों और आपराधिक वारदातों से भरा हुआ रहा। इसी कड़ी में अब नया मामला सूबे के हमीरपुर जिले से सामने आया आया है। जहां बस से उतरने के बाद नीचे गिरने पर एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई।

अस्पताल में था चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

यह हादसा जिले के एनएच पर सुधियाल गांव के पास से रिपोर्ट किया गया है। जान गंवाने वाले शख्स का नाम सुशील कुमार था, जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। सुधियाल गांव का रहने वाला यह शख्स मौजूदा वक्त में हमीरपुर अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था।

चलती बस से उतरने के कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त पेश आया जब सुशील अपनी ड्यूटी पूरी कर घर वापस आने को निकला। इसके लिए उसने हमीरपुर से अमृतसर बाया नादौन जा रही बस पकड़ी। वहीं, जब वह भूपल में बस से नीचे उतरा, तभी उसका पांव फिसल गया और वह लडखडाता हुआ सड़क किनारे जा गिरा।

बतौर रिपोर्ट्स, इस हादसे में मौके पर ही सुशील की जान चली गई। सामने आ रही जानकारी के अनुसार उसने बस के रुकने का इंतज़ार नहीं किया था और चलती बस से नीचे उतरने के कारण उसके साथ यह हादसा पेश आया।

अस्पताल भी ले गए पर नहीं बची थी जान

वहीं, हादसे के बाद बस का परिचालक और अन्य यात्री आपसी सहयोग से उसे नादौन अस्पताल भी ले गए थे, लेकिन वहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच हादसे की जानकारी पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।

इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी योगराज चंदेल द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ