हिमाचल: HDFC बैंक में कार्यरत 30 वर्षीय कर्मी हुआ लापता, पता लगे तो इस नंबर पर सूचना दें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: HDFC बैंक में कार्यरत 30 वर्षीय कर्मी हुआ लापता, पता लगे तो इस नंबर पर सूचना दें


सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लड़के-लड़कियों के लापता होने के ढेरों मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस सब के बीच सूबे के सिरमौर जिले की पच्छाद विधानभा क्षेत्र से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित राजगढ़ तहसील के अंतर्गत आते कोटला मांगण पंचायत में पड़ते मांगण गांव का निवासी एक 30 वर्षीय युवक कहीं लापता हो गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जंगल के पास नाले में पड़ा मिला शख्स, जानवरों ने नोंच खाया; सड़-गल चुका है

लापता बताए जा रहे युवक का नाम रितेश चौहान उर्फ़ रिशु है, जो की मौजूदा वक्त में सिरमौर जिले के ही तहत पड़ते पांवटा साहिब उपमंडल के एचडीएफसी बैंक में अपनी सेवाएं दे रहा है। रितेश के पिता अमर सिंह चौहान ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस के पास देते हुए बताया है कि उनका बेटा बीते 26 अप्रैल से ही लापता चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में गजब खेल: 58 यूनिट बिजली खर्च करने पर भी आ गया बिल, लेकिन जीरो नहीं

उन्होंने बताया कि रितेश ने नौकरी के सिलसिले में पांवटा बस स्टैंड के पास ही कमरा ले रखा है, जहां पर वो रहता है। बकौल अमर सिंह चौहान, 26 अप्रैल को उन्होंने अपने बेटे को फोन किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने रितेश की तलाश शुरू की मगर उनके हाथ कोई सुराग ना लगा। 

आखिरी बार एटीएम और बस स्टैंड के पास देखा गया था 

सामने आ रही जानकारी के अनुसार रितेश का मोबाइल और गाड़ी भी घर पर ही है, इस वजह से उसे ढूंढने में काफी मुश्किल आ रही है। वहीं, पुलिस द्वारा अब युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई कार, पांच लोग थे सवार

युवक के परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बस स्टैंड के पास लगे हिताची एटीएम के बाहर उसे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। इसके बाद वह कालाअंब बस स्टैंड के पास भी कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन इसके बाद वह कहां गया, इस बात का किसी को भी पता नहीं चल पा रहा है। 

इस नंबर पर दे सकते हैं जानकारी 

रितेश के पिता द्वारा सोशल मीडिया पर भी लोगों से उनके बेटे की तलाश करने की अपील की गई है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि अगर किसी को भी उनके बेटे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिले तो  मोबाइल नंबर 80917-07341, 94180-82004 पर साझा कर उनकी मदद करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ