हिमाचलः IAS पिता का बेटा उम्र से बड़े खिलाड़ियों को हराकर बना हिमाचल चैंपियन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः IAS पिता का बेटा उम्र से बड़े खिलाड़ियों को हराकर बना हिमाचल चैंपियन


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिल अंडर 11 प्रतियोगिता में कांगड़ा के रहने वाले 8 वर्षीय अधिराज सिंह चौहन ने प्रथम स्थान हासिल कर सवर्ण पदक अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले वे सबसे छोटे खिलाड़ी थे। अपने से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को हराकर वे अंडर 11 टेबल टेनिल प्रतियोगिता में विजेता बने हैं। 

मंडी में हुआ था आयोजन

बता दें कि पड्डल हॉल में लाला पीसी आनंद मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट तथा जिला मंडी टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 अप्रैल को अंडर 11 तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मुकाबले में अधिराज सिंह चौहान कांगड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 

सोलन के खिलाड़ी को हराया

इस प्रतियोगिता में उनका फाइनल मुकाबला सोलन जिले के  खिलाड़ी कंवर पठानिया के साथ था। पहले सेट में कंवर पठानिया से 8-11 से पिछड़ने के बाद अधिराज ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरे व तीसरे सेट में कंवर को 11-5 तथा 13-11 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

आईएएस पिता भारत के लिए खेल चुके हैं टीटी

बता दें कि अधिराज सिंह चौहान के पिता कांगड़ा के पूर्व डीसी रहे तथा वर्तमान में केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव आईएएस अधिकारी रितेश चौहान के बेटे हैं। आईएएस रितेश चौहान खुद एक टेबल टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं। यहां तक कि वे खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसा में ये कहना लाजमी है कि बेटे में भी अपने पिता के गुण हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ