हिमाचल: प्रेमी के साथ भागी विवाहिता चार साल बाद मिली, प्रेमी संग रहती थी दो बच्चों की मां

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: प्रेमी के साथ भागी विवाहिता चार साल बाद मिली, प्रेमी संग रहती थी दो बच्चों की मां


शिमला/भरतपुरः
पति- पत्नी और वो- ये बातें सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी देखने को मिलती हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले के अंतर्गत आते पालमपुर से जुड़ा हुआ है। यहां की रहने वाली एक विवाहित महिला अपने पति को छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान स्थित भरतपुर निवासी अपने प्रेमी संग रहने के लिए चली गई।

अब करीब चार साल बाद यह महिला पकड़ में आई है और इसे वापस उसके पति के पास हिमाचल लाया जा रहा है। हैरत की बात तो ये है कि ये महिला उसका पति तथा प्रेमी ये तीनों ही मूक-बाधिर हैं यानी ये ना बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं।

एक घंटे तक रोते रहे प्रेमी-प्रेमिका

वहीं, जब पति कि शिकायत पर हिमाचल पुलिस महिला को वापस उसके घर ले जाने पहुंची तो करीब एक घंटे तक ये प्रेमी जोड़ा रोता बिलखता रहा। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद महिला वापस यहां आने के लिए राजी हुई।

महिला के हैं दो बच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक पालमपुर तहसील के गांव भौरा निवासी अशोक कुमार पुत्र रोडाराम की शादी करीब 14 साल पहले बृजवाला के साथ हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। इस बीच करीब पांच साल पहले महिला बृजवाला की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सूरजपोल गेट बहारमति शहर भरतपुर, राजस्थान से हुई।


बताया जा रहा है कि बृजवाला इससे पहले भी इस व्यक्ति के साथ संपर्क में थी और उससे मिलने के लिए वह ट्रेन में सफर कर उत्तरप्रदेश के मथूरा तक पहुंच गई थी। इस दौरान भी वे कुछ दिन साथ रहे थे। परंतु पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के प्रेमी के परिवार से संपर्क साधा और काफी समझाने के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया था। वापस लौटने पर दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी।

इशारों में वीडियो कॉल पर होती थी बातचीत

वहीं, पांच साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बृजवाला दोबारा अपने प्रेमी के संपर्क में आई। दोनों की बीच बातचीत होने लगी। दोनों वीडियो कॉल पर इशारों में एक दूसरे के साथ बात करते थे। इस बीच करीब चार साल पहले प्रेमिका बृजवाला दोबारा अपने प्रेमी के पास रहने के लिए चली गई। तब से अभी तक वे साथ में ही रह रहे थे।

इस बीच महिला के पति ने एसडीएम पालमपुर के समक्ष परिवाद पेश किया। जहां से पंचरुखी थाना पुलिस को अशोक की पत्नी को वापस लाने के आदेश दिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए हिमाचल पुलिस भरतपुर पहुंची वहां से महिला पुलिस की सहायता से विवाहिता को मथुरा गेट थाने पहुंचाया गया। जहां कागजी कार्रवाई करने के उपरांत महिला को हिमाचल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ