हिमाचल: 'भैंसा वध' के बाद 'पकिस्तान जिंदाबाद', देशद्रोह का केस, 6 अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 'भैंसा वध' के बाद 'पकिस्तान जिंदाबाद', देशद्रोह का केस, 6 अरेस्ट


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में एक भैंस को जिंदा हलाल करने का मामला रिपोर्ट हुआ है। यह घटना सिरमौर जिले के तहत आते पांवटा साहिब उपमंडल के मिश्रवाला के क्यारदा गांव की है। जहां कुछ मुस्लिम युवकों ने एक भैंस को जिंदा काट दिया। इसके अलावा ग्रामिणों का आरोप है कि उन्होंने देशविरोधी नारे भी लगाए हैं।

छः की हुई गिरफ्तारी

इस घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मामला आईपीसी की धारा-124 ए तथा पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छः युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान जमशेद पुत्र रुलिया, अब्दुल पुत्र नासिर व सुलेमान पुत्र सगिरा समेत तीन अन्य शामिल हैं।

भैंस को किया हलाल

मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात क्यारदा गांव में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक भैंस को जिंदा काट दिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने भैंस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

इस बीच इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते हिंदू संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौके पर आ पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की साथ ही हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस बीच वहां मौजूद जमील के बेटे नासिर ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

डीएसपी व एसडीएम ने लोगों को समझाया

इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने नासिर के घर व पशुशाला के बाहर रखी घास, लकड़ी व चारे को जला दिया। हालात बिगड़ता देख डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों को समझाया साथ ही शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ