हिमाचल पुलिस ने साढ़े सात किलो से अधिक नशे के साथ तीन को पकड़ा: बड़ी कामयाबी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस ने साढ़े सात किलो से अधिक नशे के साथ तीन को पकड़ा: बड़ी कामयाबी


सोलन।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों के बीच सूबे के सोलन जिले में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। यहां स्थित नालागढ़ के दाभोटा टोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर युवक पंजाब और हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से 7 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान पुन्ना निवासी पंचकूला, अमरू निवासी नवांशहर पंजाब व पिंकेश निवासी कालका हरियाणा के रूप में हुई है।

पुलिस को पहले ही मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल को इस तस्करी के बारे में पहले से गुप्त सूचना मिली हुई थी। इसी के चलते टीम ने दभोटा बैरियर के पास नाका लगा रखा था। इस बीच जैसे ही हरियाणा नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देख वाहन में सवार युवक बुरी तरह से घबरा गए।

इसके बाद जब पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 7 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नालागढ़ थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले के सम्बन्ध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ