हिमाचल की बेटी: शिवानी ने साकार किया बचपन का सपना, बनीं 'लेफ्टिनेंट'

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की बेटी: शिवानी ने साकार किया बचपन का सपना, बनीं 'लेफ्टिनेंट'


कालिंदी कुमारी/बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत तथा लगन के चलते अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के तहत आते छन्जयार गांव की रहने वाली शिवानी शर्मा ने। बता दें कि शिवानी शर्मा भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवानी बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करना चाहती थी। वहीं, अब उनका चयन भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट के तौर पर हुआ है। अब वे चंडीगढ़ स्थित भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड के चंडी मंदिर अस्पताल में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी।

पिता हैं PWD में जूनियर इंजिनियर

लेफ्टिनेंट शिवानी शर्मा के पिता प्रदीप शर्मा लोक निर्माण विभाग, अर्की में जूनियर इंजीनयर के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता लता शर्मा गृहणी हैं। शिवानी का एक भाई भी है जो एम. फार्मा की पढ़ाई कर रहा है।

जानें क्या बोलीं शिवानी

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिवानी ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना था कि वे सेना में जाकर अपनी सेवाएं देना चाहती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, मामा एवं चाचा-चाची को दिया है।

बता दें कि शिवानी ने अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर, घुमारवीं से की इसके उपरांत उन्होंने जमा दो तक की शिक्षा मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं से प्राप्त की। वहीं, मिलिट्री नर्सिंग सेवा में चयनित होने के बाद उन्होंने भारतीय सेना के कमांड अस्पताल एवं कॉलेज, कोलकाता से चार साल की ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद उन्होंने कमीशन प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ