हिमाचल: राशन डिपो पर आया ऐसा घटिया आटा कि जनता बोली- लेना ही नहीं..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: राशन डिपो पर आया ऐसा घटिया आटा कि जनता बोली- लेना ही नहीं..


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सरकारी राशन की दुकान पर घटिया गुणवत्ता वाला आटा सप्लाई किए जाने की खबर सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, जिले के इंदौरा उपमंडल के तहत आते ग्राम पंचायत उलेहड़िया के सरकारी राशन डिपो में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बेहद ही खराब क्वालिटी वाले आटे की सप्लाई कर दी है। 

आटा कम गेहूं का चूरा ज्यादा 

वहीं, राशन दुकान पर आटा लेने पहुंचे ग्रामीणों ने खराब क्वालिटी वाले इस आटे की खरीद करने से किनारा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आटे की इन बोरियों में गेहूं का चूरा ज्यादा और आटा कम है। इतना ही नहीं इस आटे का रंग भी देखने में काफी ज्यादा लो क्वालिटी मालूम पड़ रहा है। ऐसे में वो लोग इस आटे की खपत अपने घर में नहीं कर सकते हैं। 

बोरियों में से निकल रहे आधा-आधा किलो आटे के रोड़े 

सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह आता कांगड़ा जिले में ही स्थित डमटाल के एक फ्लोर मिल का है। वहीं, आटे पर मैन्युफैक्चरिंग की डेट जनवरी 2022 अंकित है। जबकि, आटे की ये बोरियां सीमेंट के बैग की तरफ सेट हो जा रही हैं और इन बोरियों से लगभग आधा-आधा किलो आटे के रोड़े निकल रहे हैं। 

जो आटा आ रहा हम वही दे रहे 

वहीं, इस पूरे मामले पर डिपो संचालक का कहना है कि हम वही आटा लोगों को दे रहे हैं, जिसकी हमें सप्लाई मिली है। उधर, आटे की खराब क्वालिटी को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इंदौरा के इंस्पेक्टर मनोज मेहरा का कहना है कि सामान की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्राइंग टीचर और पीईटी के 1690 पदों पर भर्ती को लेकर निर्देश जारी, जानें

उन्होंने बताया कि कोटेदार को खराब क्वालिटी वाला आटा बेचने से रोक दिया गया है। जल्द ही विभाग द्वारा खराब आटे के सैंपल कलेक्ट कर उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं, इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ