हिमाचल: नानी के जगाने पर नहीं खोला दरवाजा, खुला तो धोती से झूल रहा था रमन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: नानी के जगाने पर नहीं खोला दरवाजा, खुला तो धोती से झूल रहा था रमन


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले किसी से छिपे नहीं है। शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब प्रदेश के किसी ना किसी जिले से आत्महत्या का मामला ना रिपोर्ट किया जाता हो। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के कुल्लू जिले के अंतर्गत आती पर्यटन नगरी मनाली से रिपोर्ट किया गया है।

जहां एक टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जान गंवाने वाले युवक का नाम रमन कुमार बताया जा रहा है, जो जिले के कुलंग का रहने वाला था। वहीं, युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

नानी गई थी जगाने पर नहीं खोला दरवाजा

इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। युवक द्वारा फंदा लगाने का पता उस वक्त चल सका, जब उसकी नानी सुबह के वक्त उसे जगाने गई, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद शक होने पर घरवाले खिड़की का शीशा तोड़कर युवक के कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने जो देख उसे देखने के बाद उनके होश फाख्ता हो गए।

उन्होंने पाया कि रमन कमरे के अंदर लेंटर की छत में पंखे के लिए लगी कुंडी से धोती का फंदा लगाकर लटका हुआ था। इसके बाद परिवारवालों ने रमन के शव को नीचे उतारा और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। परिवार द्वारा बताया गया कि रमन रात के वक्त खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने कमरे में सोने चला गया था।

आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

अब पुलिस ने इस सम्बन्ध में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ