हिमाचल: चोरी कर भर लिया घर, अब पकड़ा गया- सामान वापस लेने को लाइनों में लगे लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चोरी कर भर लिया घर, अब पकड़ा गया- सामान वापस लेने को लाइनों में लगे लोग


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश में चोरी का एक अजबो गरीब वाकया पेश आया है। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आते भोरंज उपमंडल के टिक्करी मिन्हासा गांव का है। जहां एक व्यक्ति ने रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों को चोरी कर अपने घर में इक्टठा कर गोदाम बना रखा था।

अपना सामान लेकर लौटे लोग

इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर पर दबिश दी। हैरत की बात तो ये है कि जब लोगों को इस बात का पता चला तो वे अपना सामान लेने उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंच गए और अपना सामान लेकर वापस भी लौट गए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उक्त व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ा गया है, बावजूद इसके लोगों ने उस वक्त उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

गांव के ही व्यक्ति ने करवाई थी शिकायत दर्ज

आरोपित की पहचान सुरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक टिक्करी मिन्हासा क्षेत्र के रहने वाले अजमेर सिंह के घर के आंगन से जब लोहे का गेट तथा एंगल पिछले दिनों चोरी हो गए थे। इस पर उन्होंने पुलिस में सुरेंद्र कुमार के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब बीते कल सुरेंद्र कुमार के घर पर दबिश दी तो उन्हें वहां चोरी किए हुए सामान का गोदाम बरामद हुआ।

कई सालों से ही रही थी चोरियां

बता दें कि पिछले लंबे अरसे से टिक्करी मिन्हासा क्षेत्र के आसपास के गांवों में चोरी की वारदातें पेश आ रही थी। यहां तक कि किसी व्यक्ति ने यदि अपने घर के बाहर कोई सामान रखा होता था तो वह गायब हो जाता था। इसमें पानी गर्म करने के बर्तन, घास, लकड़ी, बाल्टी, तसले, फावड़े, गेंती, टीन की चादरें, पाइप आदि शामिल हैं। बात इतनी बढ़ चुकी थी कि लोगों ने चोरी की घटनाओं से बचने के लिए घरों में सीसीटीवी कैमरे तक लगवा लिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ