हिमाचलः पुलिस को देख कैरी बैग फेंककर भागे युवक, पकड़े तो मिला लाखों का चिट्टा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः पुलिस को देख कैरी बैग फेंककर भागे युवक, पकड़े तो मिला लाखों का चिट्टा


चंबाः
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले के तहत आते चंबा- खजियार मार्ग का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 68.11 ग्राम चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है। 

दिल्ली निवासी हैं दोनों युवक

आरोपितों की पहचान विक्की पुत्र रविंद्र निवासी 1921 टी हॉट्स प्रगति कैंपस सुंदर बिहार वेस्ट दिल्ली तथा हेमंत पुत्र कालू निवासी रोहिणी सेक्टर 204 ए 225 नई दिल्ली के तौर पर हुई है। 

यह भी पढ़ेंः HRTC की बसों का बुरा हाल: एक रूट पर दो बार हुई खराब, यात्री परेशान

मिली जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस थाना की टीम थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में चंबा-खजियार मार्ग पर गश्त पर थी। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब गजनुई अस्पताल के पास दबिश दी तो उन्होंने वहां दो युवकों को बैठे हुआ पाया। 

पहले फेंका कैरी बैग-फिर भागे

जब पुलिस उनके पास जांच करने पहुंची तो इस बीच युवकों ने डर के मारे अपने साथ में लिए कैरी बैग को दूर फेंक दिया और फिर मौके पर से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस कर्मियों ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। 

तलाशी में बरामद हुआ 68.11 ग्राम चिट्टा

पुलिस ने जब कैरी बैग की जांच की तो उन्हें उसमें से 68.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवकों के पास इतनी मात्रा में नशा आया कहां से और वे इसे किसे बेचने वाले थे। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ