हिमाचल: 85 वर्षीय महिला के आंखों में झोंकी धूल और बालियां लेकर भाग गया शातिर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 85 वर्षीय महिला के आंखों में झोंकी धूल और बालियां लेकर भाग गया शातिर


कांगड़ा।
अभी तक आपने 'आंख में धूल झोंकना' मुहावरे के बारे में ही पढ़ा होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के बदमाश अब इस मुहावरे को अपराध करने का हथियार बना बैठे। दरअसल, सूबे के कांगड़ा जिले से रिपोर्ट किए गए एक छिनैती के मामले में एक शातिर ने बुजुर्ग महिला की आंखों पर धूल फेंक, उसके कानों की बालियां छीन लीं।

मामला जिले के नूरपुर उपमंडल के तहत पड़ते गंगथ से रिपोर्ट हुआ है, जहां इन दिनों स्नैचर्स का गिरोह एक बार फिर से सक्रीय हो गया है। यहां शाम के वक्त 85 वर्षीय महिला के साथ यह वारदात पेश आई। महिला का नाम विमला देवी बताया जा रहा है। जो अपने घर से बाजार की गली में किसी काम से निकली थीं।

महिला को आई चोट - चश्मा भी टूटा

इसी बीच आरोपी ने उनकी आंख पर धूल फेंकी और बालियां छीन कर मौके से भाग निकला। अचानक से हुए इस हमले में पहले तो वृद्ध महिला कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन जब आरोपी उनके कान की बालियां छीनने लगा तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया। उनका शोर सुन जब तक लोग मौके पर पहुंचे शातिर स्नैचर मौके से फरार हो चुका था।

बताया गया कि छिनैती की इस वारदात में महिला को चोटें आई हैं और उनका चश्मा भी टूट गया है। वहीं, अब इस मामले की शिकायत पुलिस तक भी पहुंच गई है। पुलिस ने भी इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ