हिमाचलः युवाओं ने BJP विधायक को किया शर्मसार, भाषण रुकवाकर पूछा- कहां है रोजगार..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः युवाओं ने BJP विधायक को किया शर्मसार, भाषण रुकवाकर पूछा- कहां है रोजगार..


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सत्ता वापसी कर इतिहास रचने के लिए तैयार बैठी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता के बीच पनप रही एंटी इंकम्बेंसी की स्थिति समय बीतने के साथ-साथ अधिक गहरी होती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: HDFC बैंक में कार्यरत 30 वर्षीय कर्मी हुआ लापता, पता लगे तो इस नंबर पर सूचना दें

फिर चाहे हम बात करें बीते कल कि जहां पच्छाद उपमंडल के मढी घाट में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा लानाचेता में रेणुका के विधायक विनय कुमार को सवर्ण समाज के विरोध का सामना करना पड़ा।

बीच भाषण में दागे सवाल विधायक हुए शर्मसार

इसी कड़ी में अब सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र यानी मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जनसभा का संबोधन कर रहे स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन्हें जनता के बीच शर्मसार हो गए। 

बीच भाषण में युवा बोलाः रोजगार कहां है?

बता दें कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र की दूसरा खाबू पंचायत में जब स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी जनसभा का संबोधन कर रहे थे तो इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने सभा से उठ कर सवाल पूछ डाला कि रोजगार कहां हैं। ऐसे में युवक के सवालों से मौके पर स्थिति बिगड़ता देख विधायक को बीच में ही अपना भाषण 'जय श्री राम' के नारे से समाप्त करना पड़ा।  

विधायक बोलेः जिंदा बच गए, काफी है

परंतु यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। भाषण के बाद युवाओं ने विधायक से मुलाकात कर उन्हें खूब भरा बुला कहा। इस दौरान बीच बचाव में विधायक ने जवाब स्वरूप युवाओं से कहा कि हम कोरोना महामारी के दौर से जिंदा बच गए हैं, यही काफी है। विधायक से मिले इस जवाब से युवा संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने लगातार उन पर सवालों की बरसात कर दी। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जंगल के पास नाले में पड़ा मिला शख्स, जानवरों ने नोंच खाया; सड़-गल चुका है

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि सूबे में सरकार रिपीट करने का दम भर रही भारतीय जनता पार्टी ऐसी स्थिति में किस तरह से अपने मिशन में कामयाब हो पाएगा। वहीं, अगर यह स्थिति यूं ही बनी रहती है तो चुनाव आते बीजेपी काफी बुरी स्थिति में पहुंच जाएगी और इसका सीधा फायदा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ