हिमाचल के इस डॉक्टर को सलाम: 89 की उम्र में बुजुर्ग को वापस मिली आंख की रौशनी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के इस डॉक्टर को सलाम: 89 की उम्र में बुजुर्ग को वापस मिली आंख की रौशनी


रिकांगपिओ।
हमारे समाज ने डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दे रखा है। ये डॉक्टर्स ही हैं, जो कोरोना काल के दौरान नर नारायण की सेवा करने में दिन-रात जुटे रहे। हालांकि, अब कोरोना का दौर दूर जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी ये चिकित्सक अपनी स्किल्स की बदलौत समाज के लोगों को नया जीवन और जीवनदान देने का काम लगातार कर रहे हैं।

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर में स्थित क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अविनाश नेगी ने एक 89 वर्षे बुजुर्ग शख्स को उनकी आंखों रौशनी लौटा दी। बता दें कि इस अस्पताल में आधुनिक फेको नेत्र ऑपरेशन मशीन स्थापित होने के बाद से जनजातीय जिले में ही अब आंखों के बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न होने लगे हैं।

दोनों आखों में थी दिक्कत, अब लौटी रौशनी

ताजा मामले में डॉ अविनाश ने टाशीगंग के निवासी रंगरिक नलजोर नामक 89 वर्षीय बुजुर्ग को रौशनी दी है। उनकी आंख माइक्रो कॉर्निया की अवस्था में थी और सफेद मोतिया भी हो गया था, जिसकी वजह से उनकी एक आंख की रौशनी पूरी तरह से चली गई थी। वहीं, इस बुजुर्ग शख्स की दूसरी आंख भी पुतली छोटी होने की वजह से पूरी तरह से बंद हो गई थी।

वहीं, अब डॉक्टर की नेमत से इस बुजुर्ग शख्स के आंखों की लौट आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ अविनाश नेगी ने अब तक मोतियाबिंद के 1844 और नखुना के 284 सफलतापूर्वक आंख के ऑपरेशन कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक लगभग 29 हजार लोगों की आंखों का चेकअप किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ