हिमाचल में कॉन्स्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने का शक! वायरल चैट से उठने लगे सवाल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कॉन्स्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने का शक! वायरल चैट से उठने लगे सवाल


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। इसका कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वॉट्सएप चैट का एक वीडियो है। इसमें कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने की बात कह रहे हैं साथ ही मामले से संबंधित चैट को सीक्रेट रखने की बात भी अभ्यर्थी द्वारा कही जा रही है। 

सोलन के युवकों का है ये वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो भर्ती की लिखित परिक्षा से करीब तीन पहले यानी 24 मार्च का है। इसमें चैट करने वाले युवक सोलन जिले के तहत आते पिपलूघाट के बताए जा रहे हैं। 

अभ्यर्थी कर रहे जांच की मांग

वहीं, जब से चैट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया है तब से ही अभ्यर्थियों द्वारा हिमाचल सरकार तथा पुलिस विभाग की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है। उन्हें लिखित पेपर के लीक होने का शक है। इसके अलावा अभ्यर्थियों द्वारा जांच पूरी होने तक नियुक्ति पर रोक की मांग भी की जा रही है।  

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: जयराम सरकार ने एक साथ बदले 20 IAS और 8 HAS, देखें तबादले की पूरी लिस्ट

इस संबंध में बीते कल कुछ अभ्यर्थी IG-APT के पास भी गए थे। परंतु उन्हें बीते कल हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से मिलने नहीं दिया गया। ऐसे में अब आज ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश में हैं। 

IG-APT बोले पारदर्शिता से हुई परिक्षा

वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए IG-APT जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस की लिखित परीक्षा में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है। कल कुछ अभ्यर्थी शिकायत लेकर आए थे, लेकिन बिना ठोस सबूत के जांच नहीं की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी: 6 दर्जन से अधिक पद खाली, आवेदन की लास्ट डेट आज

उनका कहना है कि इस तरह के पेपर होते है तो कुछ शातिर ऐसे युवाओं को फंसाते हैं और भोले-भोले लड़कों को गुमराह करते हैं। इससे पेपर लीक होना साबित नहीं होता।

27 मार्च को हुई थी लिखित परीक्षा

बता दें कि बीते 27 मार्च को पुलिस कॉन्सेटबल के 1300 से ज्यादा पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी, जिसका परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किया गया था। इसके लिए पेपर को राज्य से बाहर सेट करवाया गया था। वहीं, अब इस में चयनित उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंटेशन कर नेरिट तैयार की जा रही है।  ताकि चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ