शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अच्छे दिन आने वाले हैं, ये बात तो तय है। ताजा अपडेट के अनुसार एचआरटीसी के 64 नई बसों की खेप बेंगलुरु से सोलन जिले स्थित बद्दी पहुंच गई हैं। यहां निगम की टेक्निकल टीम द्वारा इन बसों की जांच की जा रही है।
यह जांच पूरी होने के बाद इन्हें प्रदेश के अलग-अलग परिवहन निगम के डिपुओं में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि बेंगलुरु की कंपनी को निगम द्वारा कुल 195 नई बसों का ऑर्डर दिया गया है। इसमें से अब तक 70 बसों की डिलीवरी हो गई है, जबकि 125 बसों का आना अभी बाकी है।
ट्रेन से उतरीं तो निगम के चालक लाए हिमाचल
हालिया हिमाचल पहुंची 64 बसों की खेप बेंगलुरु से ट्रेन के जारी चंडीगढ़ तक लाई गईं। जहां से निगम के ड्राइवर इस बद्दी लेकर आए। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक बद्दी में 70 बसें पहुंच गई हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को करीब एक दर्जन बसों की निगम की तकनीकी टीम जांच कर चुकी है। एक अन्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जांच के बाद इन बसों को विभिन्न जिलों के डिपुओं में शामिल कर दिया जाएगा।
हर पुर्जे में सेंसर, खराब होने पर चालक को लगेगा पता
नई बसों में कई खासियतें हैं। बसों के हर पुर्जे में सेंसर लगाए गए हैं। अगर चलती बस का कोई पुर्जा खराब हो जाता है या टूट जाता है तो सेंसर चालक को निर्देश कर देगा। इससे चालक अलर्ट हो जाएगा और हादसा होने से बच जाएगा। ये बसें कम धुआं छोड़ेंगी, जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks