'आप' की हिमाचल इकाई के नेता ने किया खालिस्तान का समर्थन: बोला- हमारा अधिकार है..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

'आप' की हिमाचल इकाई के नेता ने किया खालिस्तान का समर्थन: बोला- हमारा अधिकार है..


शिमला।
आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश में पांव पसारने की फिराक में है। पंजाब में 'आप' को खालिस्तान से समर्थन और फंडिंग मिलने के ढेरों आरोप लग चुके हैं। कई विरोधी नेताओं द्वारा इस बात का दावा किया जा चुका है कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों के साथ आम आदमी पार्टी की मिलीभगत है और उन्हें के सहयोग से केजरिवाल एंड कंपनी पंजाब की सत्ता हासिल कर सकी है। 

हिमाचल को भी खालिस्तान मानते हैं कट्टरपंथी 

वहीं, गौर करने वाली बात यह भी है कि खालिस्तान खा ख्याली पुलाव पकाने वाले समर्थक हिमाचल की राजधानी शिमला को अपने बिना जमीन वाले देश की राजधानी और देवभूमि को खालिस्तान का हिस्सा मानते हैं। इस सब के बीच कभी भी खुलकर खालिस्तान का विरोध ना करने वाली आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं का रुख हिमाचल और खालिस्तान को लेकर कैसा है। यह ताजा मामले से कहीं ना कहीं स्पष्ट भी हो गया है। 

खालिस्तान की मांग करना हमारा संवैधानिक अधिकार

दरअसल, आम आदमी पार्टी हिमाचल के सोशल मीडिया विंग के प्रदेश अध्यक्ष रहे हरप्रीत सिंह बेदी ने खालिस्तान के समर्थन में एक ट्वीट किया है। अब इस ट्वीट को लेकर सूबे का राजनीतिक पारा काफी ज्यादा बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के इस जिले में आने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, इस महीने है दौरा

बताया जा रहा है कि हरप्रीत सिंह बेदी ने 2012 और 2020 में भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में कई ट्वीट पोस्ट किये थे। इस ट्वीट में बेदी ने लिखा था कि अलग खालिस्तान की मांग करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने अलग खालिस्तान राष्ट्र व मुद्रा की बात भी कही थी। 

पार्टी ने किनारा कर किया बर्खास्त 

अब बीजेपी द्वारा इस बात को मुद्दा बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पार्टी ने बेदी के बयान से किनारा किया है। इसके साथ ही उन्हें पार्टी से बर्खास्त किए जाने की खबर सामने आई है। 

खालिस्तानियों से जुड़े हुए हैं केजरीवाल 

वहीं, बीजेपी के हिमाचल प्रदेश महासचिव त्रिलोक जामवाल ने इस विषय पर कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 'आप' के सोशल मीडिया प्रमुख हरप्रीत सिंह बेदी ने 2012 और 2020 में भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में कई ट्वीट पोस्ट किये थे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बेदी के ट्वीट ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खालिस्तानियों से जुड़े हुए हैं और अलगाववादी समूह उनकी पार्टी का वित्तपोषण कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ