HRTC की एक और बस हांफ कर बीच रास्ते में बैठी: मंत्री बोले- चलेंगी तो खराब भी होंगी..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC की एक और बस हांफ कर बीच रास्ते में बैठी: मंत्री बोले- चलेंगी तो खराब भी होंगी..


मंडी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की हालत पर कितना लिखा जाए, कितनी ख़बरें बनाई जाएं- समझ नहीं आ रहा है।

अब तो पाठकों के भी कमेन्ट आने लग पड़े हैं कि ये सब लिखना बंद करो 95 नई बसें आ रही हैं। इस सब के बावजूद सूबे में इन दिनों HRTC की खटारा हो चुकी बसों से जुड़ा एक न एक वाकया सामने आ ही जाता है कि खबर खुद ही बन जाती है।

एक जिला : तीन दिन : चार बसें हांफी

इस बार ताजा मामला सूबे के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी से सामने आया है, जहां एक के बाद एक ढेरों बसें हांफ कर बीच सड़क में बैठ गईं।

सबसे पहले बीते गुरुवार को मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में जोगिंदर नगर डिपो की मंडी पठानकोट बस का इंजन ओवरहीट होने से गाड़ी थप पड़ गई। इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार को नेशनल हाईवे में ही पाली के पास निगम की बस ओवरहीट हो गई।

इसके अलावा जोगिंदर नगर डिपो की जोगिंदर नगर-खजरी वाया नौहली-पधर बस पपलाहण गांव के समीप इंजन का प्रेशर लीक होने से बीच रास्ते में खड़ी हो गई।

इसके बाद बीते कल फिर इसी रूट पर आई बस दमेला से पधर की चढ़ाई में हांफने लगी। वहीं, इन सभी बसों में आई खराबियों के चलते इनमें सवार जनता को भारी मुसीबत उठानी पड़ी।

मंत्री ने बताया सैकड़ों नई बसें आ रही हैं

वहीं, दूसरी तरफ जब इन बसों की खराब हालत को लेकर परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने कह दिया कि बसें सड़कों पर चलेंगी तो खराब होंगी ही।

हालांकि, इसके बाद उन्होंने 15 दिनों के बाद एचआरटीसी के बेडे़ में 206 नई बसें शामिल किए जाने की बात बताते हुए कहा कि नई बसों के बेडे़ में शामिल हो जाने से यात्रियों को समस्या से निजात मिलेगी।

इसके अलावा परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि 206 नई बसें HRTC के बेड़े में शामिल होने के बाद 360 नई बसें भी आएंगी।

सवारियों को भी लगने लगा है डर!

अब इन दिनों HRTC की बसों का जो हाल रखा है, उससे इन बसों में सफ़र करने वाले यात्री भी घबराए हुए हैं, लेकिन करें तो करें क्या ?

उनके सामने अपनी जान को हथेली पर लेकर सफ़र करने की मजबूरी जो है। अन्यथा आए दिन बन-बिगड़ रही इन बसों में स्वेच्छा से सफ़र कौन ही करना चाहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ