बदला मौसम-आई ताबाही: एक महिला का टूटा दम, बिजली की चपेट में आए दो युवक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

बदला मौसम-आई ताबाही: एक महिला का टूटा दम, बिजली की चपेट में आए दो युवक


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के अमूमन सभी जिलों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के बाद अब सूबे में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस सब के बीच बीते कल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस ओलावृष्टि से जहां किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, अब बदले मौसम के कारण होने वाली तबाही की भी शुरुआत हो गई है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समाए, चाचा-भतीजे का टूटा दम-तीन चोटिल

ताजा अपडेट के अनुसार कल हुई बारिश में जहां एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इसके अलावा दो युवकों के बिजली की चपेट में आने से झुलसने की भी खबर है। 

कुल्लू जिले में पेश आए दोनों हादसे 

ये सभी हादसे कुल्लू जिले में पेश आए हैं। महिला की मौत अंधड़ के दौरान गिरते पेड़ के चपेट में आने से हुई है। इसी पेड़ की चपेट में आकर एक शख्स घायल भी हुआ है। यह हादसा जिले के काइस धार में पेश आया। इस हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

बिजली गिरने से दो युवक झुलसे

वहीं, बिजली गिरने से दो युवकों के झुलसने का मामला कुल्लू की खराहल के काइस के लारी गांव में पेश आया। इन दोनों ही युवकों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

अभी दो दिन होगी बारिश 

वहीं, सूबे के अलग-अलग जिलों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सूबे की जनता को तपती गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है। इस सब के बीच सूबे में अभी आज और कल के दिन भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके लिए शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ