मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, घटाई एक्साइज़ ड्यूटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, घटाई एक्साइज़ ड्यूटी


शिमला।
देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जारी सियासय के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने इन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का बड़ा ऐलान किया है। 

आज शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपए और डीजल पर छह रुपए कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपए प्रति लीटर क कम हो जाएगी।

सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए सालाना का बोझ पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी वैट में कटौती करें और जनता को राहत दें। उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है जिन्होंने नवंबर 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी।

12 सिलेंडर तक 200 रुपए की सब्सिडी

वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, 'साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ