हिमाचल के सात जिलों में आज बारिश की संभावना, आंधी व बिजली गिरने का अलर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के सात जिलों में आज बारिश की संभावना, आंधी व बिजली गिरने का अलर्ट


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं।

बीते कल प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी चलने समेत कई जगहों पर जमकर बारिश हुई तो वहीं आज राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश होने तथा अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में है अलर्ट जारी

मिली जानकारी के मुताबिक आज लाहुल स्पीति, किन्नौर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों को छोड़ कर बाकी सभी जिलों में अंधड़ चलने व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राज्य में बहुत कम देखने को मिल रहा है, जिसका असर मानसून पर भी देखा जा सकता है।

वहीं, बात करें आज की तो राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए होने के साथ साथ धूप खिली हुई है।

मौसम के फेरबदल के बावजूद भी वातावरण में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ